कुरुक्षेत्र में किसानों का हंगामा: पिहोवा थाने का घेराव, SHO पर बदसलूकी का आरोप, माफी और नुकसान भरपाई की मांग

कुरुक्षेत्र में किसानों का हंगामा: पिहोवा थाने का घेराव, SHO पर बदसलूकी का आरोप, माफी और नुकसान भरपाई की मांग
कुरुक्षेत्र 🙁 N. I. R )हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में खेतों में केबल चोरी की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित किसानों ने थाना सदर पिहोवा का घेराव कर लिया। किसानों ने कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर भौर सैयदां गांव के बस अड्डे पर धरना शुरू किया और थाना प्रभारी (SHO) पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की। साथ ही, चोरी के सामान को खरीदने वाले कबाड़ी से नुकसान की भरपाई की मांग भी की। धरने के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद पुलिस ने थाने के बाहर बैरिकेडिंग कर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया।
किसान नेता जगदीप सिंह औलख ने कहा कि जब तक SHO जगदीश कुमार उनके बीच आकर माफी नहीं मांगते, धरना जारी रहेगा। किसानों ने आरोप लगाया कि SHO ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने बताया कि क्षेत्र में मोटरों से तार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। 1 अगस्त को किसानों ने DSP पिहोवा निर्मल सिंह को ज्ञापन सौंपकर चोरों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
किसानों ने बताया कि बीती रात भौर सैयदां गांव में चोरी करने आए चोरों को उन्होंने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा। साथ ही, चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी की जानकारी भी दी जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया। प्रिंस वड़ैच ने कहा पुलिस का सारा काम किसानों ने कर दिया फिर भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। हमारी मांग है कि कबाड़ी से नुकसान की भरपाई करवाई जाए।
धरने की सूचना पर करनाल, यमुनानगर, कैथल, सिरसा और अम्बाला से सर छोटू राम, शहीद भगत सिंह किसान यूनियन, पगड़ी संभाल जट्टा, भाकियू चढूनी और भाकियू क्रांतिकारी जैसे संगठन मौके पर पहुंचे। भाकियू चढूनी के प्रवक्ता राकेश बैंस ने सुझाव दिया कि मामले को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाई जाए। इसके बाद किसानों ने 7 सदस्यीय कमेटी गठित की, जिसमें गुरलाल सिंह, सुखविंदर मुकीमपुरा, प्रिंस बड़ेच, कंवल छज्जुपुर, सुखविंदर औलख, जगदीप औलख और राकेश बैंस शामिल हैं। यह कमेटी अपनी सिफारिशें तैयार कर किसानों के सामने रखेगी, जिसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP निर्मल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष तजिंदर सिंह गोल्डी मौके पर पहुंचे। DSP ने किसानों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन किसान SHO को बुलाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। DSP ने आश्वासन दिया कि वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगे और मामले की निष्पक्ष जांच होगी।
थाना सदर पिहोवा के SHO जगदीश कुमार ने कहा हम कानून के तहत अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। चोरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और कबाड़ी को भी हिरासत में लिया गया है। बरामदगी के बाद ही नुकसान की भरपाई संभव है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि SHO के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने का घेराव करेंगे। साथ ही, वे SP कुरुक्षेत्र नीतिश अग्रवाल को लिखित शिकायत सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। धरने के लिए प्रदेशभर के किसान संगठनों को सुबह 9 बजे तक थाना सदर पिहोवा पहुंचने की अपील की गई है।
Discover more from North India Reporter
Subscribe to get the latest posts sent to your email.