कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का कितना है किराया, क्या है

नई दिल्‍ली. कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का संचालन 7 जून से ही हो रहा है. इस रूट पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस को यात्रियों का खूब प्‍यार मिल रहा है. यही वजह है कि श्रीनगर-कटरा के बची चल रही दोनों वंदे भारत ट्रेनें फुल ही चल रही हैं. अगर आप भी इस वंदे भारत ट्रेन में बैठकर कश्‍मीर की हसीन वादियों का नजारा लेते श्रीनगर जाना चाहते हैं तो समय रहते ही बुकिंग कर लें, क्‍योंकि ऐन मौके पर टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगा. यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी को बढ़ाने और पर्यटन को प्रोत्साहन देने वाला एक ऐतिहासिक कदम है. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक 191 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस 2:58 घंटे में ही पूरी कर लेती है. यह ट्रेन सप्‍ताह में मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलती है.

 

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का कितना है किराया, क्या है टाइम-टेबल, जानिए

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक 191 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 258 घंटे में ही पूरी कर लेती है.

कटरा-श्रीनगर रूट पर दो जोड़ी वंदे भारत ट्रेन चल रही है. एक जोड़ी ट्रेन नंबर 26404 और 26403 के नाम से तो तो दूसरी जोड़ी ट्रेन नंबर 26401 और 26402 के नाम से. ये सभी ट्रेनें श्रीनगर और कटरा के बीच केवल बनिहाल स्टेशन पर ही आते-जाते वक्‍त रूकत

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन टाइमिंग

ट्रेन संख्‍या 26402 कटरा से 14:00 बजे चलती है और 16:58 बजे श्रीनगर पहुंचती है. वापसी में ट्रेन संख्‍या 26404 श्रीनगर से सुबह 8:00 बजे रवाना होती है और कटरा 10:58 बजे पहुंचती है. ट्रेन संख्‍या 26401 कटरा से 8:10 बजे चलती है और श्रीनगर 11:08 बजे पहुंच जाती है. ट्रेन संख्‍या 26403 श्रीनगर से 14:55 पर चलती है और कटरा 17:53 पर पहुंचती है.

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत किराया

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, 24 जुलाई 2025 के लिए ट्रेन संख्‍या 26401 कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का चेयर कार का किराया कैटरिंग चार्ज सहित 720 रुपये है और एग्जिक्‍यूटिव क्‍लास का 1325 रुपये. ट्रेन संख्‍या 26403 श्रीनगर-कटरा वंदे भारत का चेयर कार का किराया कैटरिंग चार्ज सहित 665 रुपये तो एग्जिक्‍यूटिव कार का 1275 रुपये है.

ट्रेन संख्‍या 26402 कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का चेयर कार का किराया 885 रुपये है है. इसमें 308 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है. एग्जिक्‍यूटिव क्‍लास का किराया 369 रुपये कैटरिंग चार्ज सहित 1520 रुपये है. 26404 श्रीनगर-कटरा वंदे भारत के चेयर कार का किराया कैटरिंग चार्ज सहित 720 रुपये है. एग्जिक्‍यूटिव क्‍लास का किराया कैटरिंग चार्ज सहित 1325 रुपये है.

क्या होते हैं ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, हरियाली से कोई लेना-देना नहीं

आगे देखें

स्‍पेशल डिजाइन की गई है वंदेभारत ट्रेन

भारतीय रेलवे के अनुसार घाटी में माइनस तापमान में चलने के लिए वंदेभारत भी खास डिजाइन की गयी है. क्‍योंकि सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान माइनस तक चला जाता है. ये ट्रेन हीटिंग सिस्‍टम से लैस है. इसमें सिलिकॉन हीटिंग पैड लगे हैं, जिससे पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने नहीं देंगे. साथ ही ओवरहीट प्रोटेक्शन सेंसर सुरक्षा से लैस है. हीटर लगे हैं, सर्दियों में यात्रियों को गर्म हवा मिलती रहेगी. ट्रेन में लगा ऑटो-ड्रेनिंग मैकेनिज्म सिस्‍टम प्लंबिंग लाइनों में ड्रेनिंग सिस्टम लगे हैं, जिससे पानी जम नहीं पाएगा.

 

 

 


Discover more from North India Reporter

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Join Our ChannelJoin Our Channel